BILASPUR NEWS. बिलासपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कार सवार युवक-युवती की मौत हो गई, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अब हादसे का लाइव CCTV फुटेज भी सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा पासिंग कार में तीन युवक और एक युवती सरकंडा की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार कार नूतन चौक के पास सामने से आ रही हाइवा से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही कार सवार युवती की मौत हो गई और एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

घटना का लाइव CCTV फूटेज भी सामने आया है। जिसमें कार चालक की लापरवाही की बात कही जा रही है। तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड में आकर हाइवा को सामने से टक्कर मारी है। बताया जा रहा है, कार में शराब की बोतल और डिस्पोजल भी मिले हैं, जिससे कार सवारों के शराब के नशे में होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।





































