CHITRAKOOT NEWS. चित्रकूट जिले में अपहरण और हत्या की एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बरगढ़ थाना क्षेत्र के एक कस्बे में कपड़ा व्यापारी के 14 वर्षीय बेटे आयुष का अपहरण कर बदमाशों ने 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी और रकम न मिलने पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने की नीयत से आयुष के शव को एक बक्शे में बंद कर ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन शव बरामद होते ही मामला सामने आ गया।

घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में आक्रोश भड़क उठा और लोगों ने आयुष का शव रखकर प्रयागराज–चित्रकूट नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात घंटों बाधित रहा। घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई के दौरान पुरानु बाबा के जंगल में अपहरण के दो आरोपियों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान कल्लू नाम के आरोपी की मौत हो गई, जबकि इरफान नाम का दूसरा आरोपी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर, परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर स्थिति संभालने के लिए चित्रकूटधाम मंडल के डीआईजी राजेश स्वयं मौजूद हैं। पुलिस और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए हैं, हालांकि इलाके में अब भी तनाव बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि आरोपी व्यापारी की दुकान पर काम कर चुके थे, जिससे मामले ने और गंभीर मोड़ ले लिया है, लेकिन तनाव बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी व्यापारी की दुकान पर ही काम करते थे। लोगों ने हाइवे पर जाम लगाया है और बुलडोजर कार्रवाई की भी मांग की है।


































