BILASPUR NEWS. बिलासपुर में अस्थि चोरी का रोचक व गंभीर मामला सामने आया है। मुक्तिधाम से मृतक की अस्थि पार हो गयी है। CCTV में दो महिलाएं अस्थि ले जाते कैद हुई हैं। अस्थि का खाली मटका लेकर थाने पहुंचे परिवार ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भारतीय नगर का है। जहां पेशे से ठेकेदार आलोक ठाकरे की हाल ही में मौत हो गई। परिजनों ने भारतीय नगर स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया। लेकिन आज जब विसर्जन के लिए अस्थि लेने परिवार मुक्तिधाम पहुंचा, चिता से अस्थि गायब था। किसी ने मुक्तिधाम से मृतक आलोक की अस्थियों को पार कर दिया था।
परेशान परिवार ने जब अपने स्तर पर इसकी खोजबीन की। मुक्तिधाम में लगे CCTV को चेक किया, दो महिलाएं मुक्तिधाम से अस्थियां उठाते और ले जाते नजर आईं। अस्थि की खाली मटकी लेकर इसके बाद परिजन सीधे थाने पहुंच गए। यहां परिजनों ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि, मृतक आलोक की पत्नी खुशबू ने अपनी ननद ज्योति के साथ मिलकर अस्थि की चोरी की है।

पत्नी खुशबू बीते दो वर्षों से अपने पति आलोक को छोड़कर अलग रह रही थी। पति, बच्चों और परिवार से उसका कोई संपर्क नहीं था। बाद में पति ने पत्नी को पाने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी लगाई, हालांकि इसके बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। पत्नी वियोग के साथ आलोक का स्वास्थ्य खराब रहने लगा और उसकी मृत्यु हो गई। बच्चों के हांथ से क्रियाकर्म कर परिजनों ने आलोक का अंतिम संस्कार कर दिया।

इधर अंतिम संस्कार के बाद अचानक पत्नी खुशबू पति आलोक के घर पहुंच गई, जिसे लेकर मोहल्लेवासियों और आलोक के परिवार से उसका जमकर विवाद भी हुआ। बताया जा रहा है, विवाद के बाद पत्नी खुशबू अपनी ननद के साथ मुक्तिधाम पहुंची और आलोक की अस्थियां थैले में भरकर फरार हो गई। परिजनों ने CCTV फुटेज के साथ थाने में लिखित शिकायत करते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर पत्नी खुशबू ने भी बच्चों को अपने साथ ले जाने के लिए थाने में आवेदन किया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।


































