KESHKAAL NEWS. केशकाल नगर के बस स्टैंड में गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, राज्य सभा सांसद फूलोदेवी नेताम, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन, जिलाध्यक्ष रवि घोष समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए। धान के शॉटेज मामले को लेकर दीपक बैज ने कहा कि अगर बारीकी से जांच की जाए तो नान घोटाले से भी बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है।

इस दौरान मनरेगा के सम्बंध में पीएम मोदी के कार्टून वाले वीडियो के बारे में दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत रैली, सभाएं, नुक्कड़ नाटक और कार्टून के माध्यम से हम जनता के बीच पहुंच रहे हैं और केंद्र एवं राज्य सरकार को बेनकाब कर रहे हैं। आने वाले दिनों में हम गांव गांव जाकर डोर टू डोर लोगों के बीच पहुंचेंगे और इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
संग्रहण केंद्रों में धान की शॉटेज को लेकर दीपक बैज ने कहा- पिछले साल का खरीदा हुआ लाखों क्विंटल धान अभी भी संग्रहण केंद्रों में पड़ा हुआ है। ये धान खराब नहीं हुआ है बल्कि इसे सरकार के नेताओं और अधिकारियों ने मिलकर गरीब किसानों के धान को बिचौलियों को बेच दिया है। और इस बात को छुपाने के लिए धान को सड़ा दिया गया है।

दीपक बैज ने कहा कि अब सुनने में ही आया है कि करोड़ों रुपए के धान को चूहे खा गए। हम राज्य सरकार से पूछना चाहते हैं कि ये कौन सा वीआईपी चूहा है, भाजपा उस चूहे का नाम बताए जो करोड़ों रुपए का धान खा रहा है। इस मामले की अगर बारीकी से जांच की जाए तो नान घोटाले से भी बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है।
प्रदेश भर में सड़कों की बदहाल स्थिति के बारे में दीपक बैज ने कहा कि- उप मुख्यमंत्री अरुण साव यह दावे कर रहे हैं कि हमने पूरे प्रदेश भर की सड़कों की मरम्मत करवा दी है। मैं उपमुख्यमंत्री से ज्यादा पूरे प्रदेश भर का दौरा कर रहा हूं। प्रदेश की 80% से अधिक सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। हमारी कांग्रेस सरकार के दौरान जिन सड़कों का निर्माण हुआ था उन्हें मेंटेन करने के लिए भी वर्तमान में विष्णु देव साय सरकार के पास पैसे नहीं है। केशकाल शहर की सड़क भी बरसात से पहले ही बनी थी लेकिन एक बारिश भी नहीं टिक पाई पूरी तरह उखड़ गई है। केवल शहर ही नहीं गांव गांव की सड़कों का भी ऐसा ही बुरा हाल है। सरकार के पास गड्ढे भरने को भी पैसे नहीं हैं।

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि- भारतीय जनता पार्टी अफवाह उड़ाने में माहिर है, भाजपा को ऐसी अफवाहों से बचना चाहिए। वैसे एक अफवाह ये भी है कि छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द मुख्यमंत्री बदलने वाला है। इसलिए भाजपा के नेता पहले अपनी सरकार को संभाल लें फिर कांग्रेस पार्टी की चिंता करें।


































