BHILAI NEWS. भिलाई के कैंप-1 स्थित शास्त्री नगर में एक बार फिर भक्ति, संस्कृति और लोक परंपरा का भव्य संगम देखने को मिलेगा। समस्त वार्डवासियों एवं युवा साथियों के सहयोग से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ी देवी जस गीत एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन अपने 7वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है।

आयोजन 17 और 18 जनवरी को पुराना रामायण मंच, संकटमोचन चौक, राधा कृष्ण मंदिर परिसर, शास्त्री नगर, वार्ड-21, कैंप-1 भिलाई में संपन्न होगा। आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत 17 जनवरी को प्रातः 10 बजे तथा 18 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी।

भक्तों के लिए विशेष आकर्षण के रूप में दोनों दिनों प्रातः 8 बजे आरती तथा संध्या 7 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा। जस गीत प्रतियोगिता के साथ देवी झांकियां श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का केंद्र रहेंगी।

आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि साहू (शेष) ने बताया कि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और देवी उपासना को समर्पित है, जिसमें क्षेत्र की कई जस मंडलियां और झांकी दल भाग लेंगे।
आयोजकों ने समस्त धर्मप्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने और पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।





































