NEW DELHI NEWS. अब तक पूरी तरह फ्री रहने वाला WhatsApp आने वाले समय में अपना बिजनेस मॉडल बदल सकता है। दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग ऐप पर जल्द ही विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन का कॉन्सेप्ट देखने को मिल सकता है, जिसका असर सीधे यूजर्स के स्टेटस एक्सपीरियंस पर पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp अपने स्टेटस टैब में विज्ञापन दिखाने की तैयारी कर रहा है। इस बदलाव के साथ कंपनी एक पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल भी पेश कर सकती है, जिसके जरिए यूजर्स विज्ञापन-मुक्त अनुभव पा सकेंगे। हालांकि WhatsApp पर मैसेज भेजना और रिसीव करना पहले की तरह ही फ्री रहेगा।

जानकारी के अनुसार WhatsApp के नए बीटा वर्जन 2.26.3.9 के कोड की जांच में इस सब्सक्रिप्शन फीचर से जुड़े संकेत मिले हैं। इससे साफ है कि WhatsApp भविष्य में ‘पेड एड-फ्री सब्सक्रिप्शन का विकल्प ला सकता है, जिसमें पैसे देने वाले यूजर्स को स्टेटस सेक्शन में विज्ञापन नहीं दिखेंगे। WhatsApp का यह सब्सक्रिप्शन मैसेजिंग से जुड़ा नहीं होगा, बल्कि सिर्फ स्टेटस फीचर तक सीमित रहेगा। जो यूजर्स सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे, उन्हें स्टेटस देखने के दौरान विज्ञापन दिखाए जाएंगे।

वहीं, सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को बिना किसी विज्ञापन के स्टेटस देखने की सुविधा मिलेगी। WhatsApp की ओर से इस सब्सक्रिप्शन मॉडल को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिलहाल यह जानकारी सिर्फ बीटा वर्जन के कोड से सामने आई है। ऐसे में संभव है कि कंपनी इसे तुरंत लागू न करे, लेकिन आने वाले समय में इस मॉडल को लॉन्च किए जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

WhatsApp बिजनेस से जुड़ता दिख रहा मॉडल
गौरतलब है कि WhatsApp पहले से ही WhatsApp Business के जरिए विज्ञापन और प्रमोशन की सुविधा देता है। अभी बिजनेस यूजर्स के विज्ञापन मेटा के अन्य प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दिखाई देते हैं। माना जा रहा है कि भविष्य में सब्सक्रिप्शन मॉडल लागू होने के बाद ऐसे विज्ञापन WhatsApp के स्टेटस फीचर में आम यूजर्स को भी दिखाए जा सकते हैं।



































