DHAMTARI NEWS. धमतरी जिले में अवैध धान कारोबार पर जिला प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। प्रशासन के उड़नदस्ते ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच दुकानों को सील कर दिया है। इससे पहले अब तक छह राइस मिलों पर भी ताला लगाया जा चुका है। इस कार्रवाई के बाद जिलेभर में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

दरअसल, इन दिनों धमतरी जिले में जिला प्रशासन की उड़नदस्ता टीम लगातार अलग–अलग क्षेत्रों में दबिश दे रही है। कार्रवाई के दौरान कोचियों की दुकानों और कई राइस मिलों की जांच की गई, जहां भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित धान बरामद हुआ। जांच में दस्तावेजों की कमी, नियमों का उल्लंघन और अवैध खरीदी जैसी गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। इन खामियों को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित दुकानों और राइस मिलों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।

प्रशासन का कहना है कि अवैध धान कारोबार से न केवल सरकारी व्यवस्था को नुकसान होता है, बल्कि किसानों के हित भी प्रभावित होते हैं। यही वजह है कि इस तरह की गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान के भंडारण और खरीदी पर आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।किसी भी स्तर पर नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल जिला प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से धान कारोबार से जुड़े दुकानदारों और राइस मिल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जांच और कार्रवाई का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।



































