BILASPUR NEWS. बिलासपुर में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक छात्र के लापता होने से हड़कंप मच गया है। लापता छात्र राहुल यादव 18 दिसम्बर को यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

छात्र की देर तक तलाश करने के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने मामले की शिकायत कोनी थाने में की। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि, छात्र फोन घर पर ही छोड़ गया है और अपने साथ आधार कार्ड ले गया है। उसने आधार कार्ड का उपयोग कर कियोस्क से नगद आहरण भी किया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि, छात्र शारीरिक दिव्यांग है और प्रेमानंद महाराज का भक्त है। पुलिस ने शुरुआती जांच में छात्र के मोबाइल से मिले सुरागों के आधार पर आशंका जाहिर की है कि छात्र वृंदावन गया होगा, लेकिन जब तक इसकी पुष्टि नहीं हो जाती, मामला संवेदनशील बना हुआ है।

बता दें कि, हाल ही में विश्वविद्यालय के एक लापता छात्र की लाश विश्वविद्यालय परिसर में ही मिली थी। जिसकी मौत की गुत्थी अब तक अनसुलझी है। ऐसे में एक और छात्र का लापता होना, कहीं न कहीं बेहद गंभीर माना जा रहा है। हालांकि कोनी पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है और प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द लापता छात्र को बरामद कर लिया जाए।

Baba Guru Ghasidas University, bilaspur news, Chhattisgarh News, disabled student was a devotee of Premananda Maharaj, Guru Ghasidas University Bilaspur, student's disappearance sparked, tirandaj.com, tirandaj.com top 10 news web site, एक छात्र के लापता होने से हड़कंप, गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी, छात्र शारीरिक दिव्यांग है, बिलासपुर
































