BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फर्जी बिल्डर बनकर लाखों की ठगी करने वाले युवक को व्यापारियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी की पहचान कोरबा निवासी उज्ज्वल विश्वास के रूप में हुई है, जिसने खुद को बिल्डर बताकर शहर के कई नामी व्यापारियों से करीब 20 लाख रुपये की ठगी की। आरोपी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, उज्ज्वल विश्वास ने अपनी पहचान जरहाभाठा स्थित दीपक इंटरप्राइजेज के संचालक विशाल पमनानी से एक बिल्डर के रूप में कराई। 2 अगस्त को वह ग्राहक बनकर दुकान पहुंचा और 89 हजार 400 रुपये का बिजली का सामान खरीदा। आरोपी ने ऑनलाइन पेमेंट करने का वादा किया, लेकिन भुगतान नहीं किया।

बाद में उसने HDFC बैंक का चेक दिया। जब व्यापारी ने चेक बैंक में लगाया, तो खाते में रकम नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया। इसके बाद व्यापारी ने अन्य दुकानदारों से संपर्क किया, तब खुलासा हुआ कि आरोपी ने सिर्फ एक नहीं, बल्कि शहर के कई व्यापारियों के साथ इसी तरह की ठगी की है।
व्यापारियों का आरोप है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन पुलिस ने इसे आपसी लेन-देन का मामला बताकर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की उदासीनता से नाराज व्यापारियों ने खुद आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

दो दिन पहले व्यापारियों ने कथित बिल्डर उज्ज्वल विश्वास को व्यापार विहार क्षेत्र में देखा। इसके बाद उन्होंने उसे पकड़ लिया और ठगी से नाराज व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। मौके पर आरोपी की जमकर पिटाई की गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद मामला और ज्यादा सुर्खियों में आ गया है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


































