BHILAI NEWS. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) छत्तीसगढ़ प्रदेश का 58वाँ प्रदेश अधिवेशन आगामी 19, 20 एवं 21 दिसंबर 2025 को भिलाई के सेक्टर–6 स्थित सिविक सेंटर कला मंदिर में आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय इस प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 550 से अधिक विद्यार्थी प्रतिनिधि भाग लेंगे, जहां छात्र हित, शिक्षा व्यवस्था, राष्ट्र निर्माण और संगठनात्मक विषयों पर गहन मंथन किया जाएगा।

प्रदेश अधिवेशन की तैयारियों के तहत सोमवार को अधिवेशन स्थल पर विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी स्थल, भोजन पंडाल, ध्वज मंडल सहित आवश्यक संरचनाओं के निर्माण की शुरुआत हुई। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कौशलेंद्र प्रताप सिंह (प्रांत प्रमुख, सामाजिक सद्भाव, छत्तीसगढ़), विशिष्ट अतिथि गंगाधर जाधव (मानद जिला संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दुर्ग) तथा अभाविप छत्तीसगढ़ के प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वागत समिति के अध्यक्ष सजल जैन, सचिव सुरेंद्र कौशिक सहित अभाविप भिलाई नगर के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अधिवेशन स्थल को एक सुव्यवस्थित नगर का स्वरूप देते हुए इसे “धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा नगर” नाम दिया गया है। इस नगर के अंतर्गत विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसे कारगिल युद्ध में शहीद कौशल यादव की स्मृति को समर्पित किया जाएगा। इसके अलावा भव्य ध्वज मंडल, प्रतिनिधियों के लिए भोजन पंडाल तथा विद्यार्थियों के आकर्षण हेतु छत्तीसगढ़ी पारंपरिक संस्कृति को दर्शाते सेल्फी प्वाइंट और कटआउट भी बनाए जाएंगे।

अभाविप के इस प्रदेश अधिवेशन के माध्यम से प्रदेश भर से आए विद्यार्थी प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, शौर्य और राष्ट्रभक्ति से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, जिससे यह आयोजन केवल संगठनात्मक नहीं बल्कि सांस्कृतिक और वैचारिक दृष्टि से भी यादगार बने।

स्वागत समिति के अध्यक्ष सजल जैन ने कहा कि अभाविप का 58वाँ प्रदेश अधिवेशन छात्र शक्ति के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वहीं समिति के सचिव सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि अधिवेशन की सभी व्यवस्थाएं सुनियोजित ढंग से की जा रही हैं और भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्यों की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है।


































