BHILAI NEWS. नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर-इन-चार्ज सी.आर. महापात्र से मुलाकात कर टाउनशिप और प्लांट से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में रिटेंशन स्कीम, कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन, टाउनशिप मार्केट लीज और सेक्टर-9 अस्पताल के निजीकरण से जुड़ी चिंताओं पर विधायक ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

विधायक ने कहा कि रिटेंशन स्कीम के तहत रहने वाले लोगों को किराया वृद्धि के नोटिस भेजना अमानवीय है। उन्होंने इस प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाने और प्रभावितों से चर्चा कर समाधान निकालने की मांग की।

कर्मचारियों और ठेका मजदूरों के मुद्दे पर यादव ने कहा कि रिवर्स बिडिंग बंद की जाए और वर्करों को तय न्यूनतम मजदूरी समय पर मिले। इस पर DIC ने सहमति जताते हुए कहा कि भुगतान प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए जल्द ही बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया जाएगा।
भिलाई टाउनशिप मार्केट की दुकानों के लीज नवीनीकरण पर भी विधायक ने शीघ्र निराकरण की मांग रखी। उन्होंने कहा कि जब तक अंतिम निर्णय न हो, तब तक BSP प्रबंधन कोई कार्रवाई न करे।

सेक्टर-9 अस्पताल के संभावित निजीकरण की खबरों पर विधायक ने कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि अस्पताल पर 50 हजार से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारी-अधिकारी आश्रित हैं, ऐसे में निजीकरण का कोई प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस दिशा में कदम बढ़े तो गांधीवादी तरीके से विरोध किया जाएगा।

सेक्टर एरिया की बस्तियों को मिल रहे नोटिसों पर भी चर्चा हुई। तय हुआ कि जब तक आवासीय परिवारों को वैकल्पिक मकान आवंटित नहीं हो जाता, तब तक बेदखली की कार्रवाई नहीं की जाएगी। बैठक में टाउनशिप के विकास कार्यों और अन्य लंबित मामलों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।


































