DURG NEWS. माइलस्टोन अकादमी में मंगलवार को वार्षिक उत्सव का भव्य एवं रंगारंग आयोजन किया गया। जूनियर विंग कोहका में आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी सशक्त प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माइलस्टोन अकादमी के चेयरमैन सुधीर शुक्ला रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस वर्ष वार्षिक उत्सव की थीम 30 ईयर्स ऑफ माइलस्टोन रही, जो संस्था की तीन दशक लंबी शैक्षणिक यात्रा को दर्शाती रही। नृत्य, संगीत और मंचीय प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने माइलस्टोन की उपलब्धियों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की पटकथा, गीत-संगीत, नृत्य, प्रॉप्स और आकर्षक वेशभूषा पर विशेष ध्यान दिया गया। रंग-बिरंगी पोशाकों, भव्य मंच सज्जा और मनमोहक लाइटिंग ने समारोह की भव्यता को और बढ़ा दिया। विद्यार्थियों का अनुशासित एवं समन्वित ढंग से मंच पर प्रस्तुति देना दर्शनीय रहा।

दर्शक दीर्घा में मौजूद अभिभावकों का उत्साह देखते ही बनता था। बच्चों की मेहनत और प्रतिभा को देखकर उनके चेहरे की खुशी पूरे कार्यक्रम की सफलता की गवाही दे रही थी।
कार्यक्रम की सफलता पर शाला की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला एवं एकेडमिक डायरेक्टर शुभम शुक्ला ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, उनके पालकों और पूरे माइलस्टोन परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।


यह वार्षिक उत्सव न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और सामूहिक प्रयास का सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत कर गया।


































