BILASPUR NEWS. बिलासपुर जिले में नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। आयरन लोड कर जा रहे एक ट्रक में अचानक ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयराम नगर तिराहे के पास की है।

पुलिस के अनुसार हादसा गुरुवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। ट्रक चालक महाराष्ट्र से आयरन लोड कर ओडिशा की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक जयराम नगर तिराहे के पास पहुंचा, तभी चलते वाहन के टायर से अचानक धुआं उठने लगा। आसपास मौजूद राहगीरों ने इसकी जानकारी तुरंत ड्राइवर को दी।

इसी दौरान ट्रक में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। हालात की गंभीरता को भांपते हुए चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के चलते कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सुचारु किया गया।

फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में टायर फटने या तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है।


































