SARANGARH NEWS. सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला शासकीय प्राथमिक शाला टिटहीपाली, संकुल केंद्र कटंगपाली (ब) में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) बिजली मानिकपुरी पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं। छात्रों के परिजनों के द्वारा उन्हें विद्यालय से हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस मामले में ग्राम पंचायत के सरपंच साधाराम पटेल द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत भेजी गई है।

शिकायत के अनुसार बिजली मानिकपुरी विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित नहीं होती हैं और समय पर स्कूल आने में लगातार लापरवाही बरतती हैं। आरोप है कि शिक्षिका अपने छोटे बच्चे को विद्यालय लेकर आती हैं और बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने के बजाय विद्यार्थियों से ही अपने बच्चे को संभालने को कहती हैं। यहां तक कि पहले वह स्कूली बच्चों से अपने बच्चे का पेम्पर्स साफ करवाने और निपटाने तक का काम करवाती थीं, जिसकी शिकायत पूर्व में भी लिखित रूप से की गई थी, पर कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिक्षिका को समय पर स्कूल आने और पढ़ाई लिखाई नियमित रूप से कराने की समझाइश दी गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। फोन करने पर उसके पति द्वारा अभद्रता करने और धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। संकुल समन्वयक और संकुल प्रभारी ने भी उपस्थिति सुधारने की बात कही, लेकिन शिक्षिका ने कहा कि वह 10:30 बजे से पहले किसी भी स्थिति में नहीं आ सकती।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि पिछले तीन वर्षों से शिक्षिका मनचाही छुट्टियाँ ले रही हैं और अक्सर अन्य स्कूल में अस्थायी व्यवस्था करवा कर अपनी जिम्मेदारी से बचती रही हैं, जिससे विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हुई है। इस सत्र में भी अब तक लगभग 30–35 दिन ही स्कूल आई हों, ऐसा आरोप लगाया गया है।

माह अगस्त में ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में तालाबंदी भी की गई, जिसके बाद शिक्षिका की जगह अस्थायी व्यवस्था की गई थी, लेकिन पुनः जॉइनिंग के बाद वह फिर छुट्टी पर चली गईं। स्थानीय लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि उच्च अधिकारी एक ही शिक्षिका को लगातार लंबी छुट्टियों की स्वीकृति क्यों दे रहे हैं।

ग्राम पंचायत के सरपंच साधाराम पटेल ने मांग की है कि बिजली मानिकपुरी को स्थायी रूप से इस विद्यालय से हटाया जाए और टिटहीपाली में किसी अन्य नियमित शिक्षक की पदस्थापना की जाए, ताकि बच्चों की शिक्षा में सुधार हो सके।


































