BILASPUR NEWS. सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करना कितना घातक हो सकता है, इसका एक ताजा और खौफनाक मामला बिलासपुर के सरकंडा से सामने आया है। यहां इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्यार में बदल गई, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने युवती की जिंदगी बदल दी। आरोपी ने न केवल युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया, बल्कि उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि सरकंडा क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती ने पुलिस से शिकायत की थी। उसकी पहचान करीब दो साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए बेलगहना क्षेत्र के सोनपुरी निवासी अरुण कुमार भानु (30) से हुई थी। चैटिंग और बातचीत के दौरान युवक ने उसे प्यार का प्रस्ताव दिया, जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया और उनके बीच नजदीकियां बढ़ गईं।

घुमाने के बहाने ले गया और दरिंदगी की
घटना 9 सितंबर 2024 की है, जब आरोपी अरुण कुमार भानु बेलगहना से युवती से मिलने आया, उसने युवती को घुमाने का बहाना बनाया और बाइक पर बैठाकर एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया और अपने मोबाइल पर उसका वीडियो भी बना लिया।
ब्लैकमेलिंग और मारपीट का खेल
वारदात के बाद आरोपी ने अपना असली रंग दिखाया। वह युवती को वह वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और बार-बार मिलने के लिए बुलाने लगा। वह वीडियो के दम पर युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। परेशान होकर जब युवती ने उससे शादी करने की बात कही, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दबोचा
हद तब हो गई जब युवती के मना करने पर आरोपी ने धमकी को सच कर दिखाया और उसका वीडियो वायरल कर दिया। इससे परेशान होकर पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की अपील:
पुलिस ने आम जनता, विशेषकर युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करते समय सावधानी बरतें और अपनी निजी जानकारी या तस्वीरें साझा करने से बचें।


































