RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग (IT) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। राजधानी रायपुर में आयकर विभाग ने आज यानी 4 दिसंबर को लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। विभाग ने दो से तीन प्रमुख कारोबारियों के घर, ऑफिस और औद्योगिक प्लांट में एक साथ दबिश दी है। इस दौरान 100 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने ओम स्पंज अरविंद और अमर अग्रवाल के अलावा देवी स्पंज और हिंदुस्तान क्वाइल के संचालकों के ठिकानों पर कार्रवाई की। इन कारोबारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आय के स्रोतों को छिपाने और कर चोरी करने के लिए कुछ संदिग्ध लेन-देन किए हैं।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके घरों, कार्यालयों और प्लांटों में सर्च ऑपरेशन चलाया जहां से अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच की जा रही है। इसके अलावा कुछ और कारोबारियों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है जिससे यह मामला और भी बड़ा प्रतीत हो रहा है।

बता दें कि सितंबर 2022 में रायपुर और राजगढ़ में इनकम टैक्स की एक टीम ने एक साथ कई जगहों पर छापे मारे। जानकारी के अनुसार स्टील और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी। किंगडम स्थित कारोबारी आरके गुप्ता के घर और अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा था। इस दौरान भी कई दस्तावेज मिले थे।




































