BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों संत छत्तीसगढ़ में हर महीने आकर चंदा लेते हैं जो कि लूटने का काम है। भूपेश बघेल ने स्पष्ट कहा कि संतों को चंदा लेना बंद कर देना चाहिए और जितना प्रवचन करना है केवल वह करें।

पूर्व CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बाबा बागेश्वर नाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर यह भी टिप्पणी की उन्हें ज्ञान नहीं है और भगवान राम को लेकर भी वे विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कई ऐसे साधु-संत हैं जो धर्म और आध्यात्म में सच्चाई से दखल रखते हैं ऐसे संतों से शास्त्रार्थ करना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने पंडित प्रदीप मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक लोटा जल सभी समस्या का हल यह हम नहीं जानते है। उनका कहना है ये टोटका करते है और टोटके से समस्याओं का समाधान संभव नहीं है।





































