NARAYAPUR NEWS. नक्सल मोर्चे पर ड्यूटी निभाकर लौट रहे सुरक्षाबल के जवान के साथ बड़ा हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में ऑपरेशन के बाद कैंप में पहुंचे DRG जवान की सर्विस राइफल से अचानक गोली चल गई, जिससे उसकी जान चली गई। यह घटना सुरक्षा बलों के बीच हथियारों की हैंडलिंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र में यह घटना रविवार सुबह की है।

जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। ऑपरेशन पूरा होने के बाद 21 दिसंबर की सुबह जवान कड़ेनार कैंप पहुंचे थे। इसी दौरान DRG के जवान बलदेव सिंह हुर्रा की सर्विस राइफल से अचानक फायरिंग हो गई। अचानक चली गोली जवान के सिर में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ मौजूद अन्य जवानों ने तत्काल उसे धौड़ाई अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद जवान के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंपा जाएगा, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके। इस पूरे मामले की पुष्टि नारायणपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी अलग से साझा की जाएगी।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फायरिंग तकनीकी खराबी से हुई या किसी अन्य कारण से। यह घटना दिखाती है कि नक्सल क्षेत्रों में तैनात जवानों के लिए खतरा सिर्फ जंगलों और ऑपरेशन तक सीमित नहीं है, बल्कि कैंप और रोजमर्रा की ड्यूटी के दौरान भी सतर्कता बेहद जरूरी है। सुरक्षा बलों के बीच इस हादसे से शोक की लहर है।


































