INDORE NEWS. इंदौर के तेजाजी नगर बायपास पर रविवार सुबह चाइनीज मांझे ने 16 साल के छात्र गुलशन की गर्दन काट दी। कनाड़िया थाना क्षेत्र के ओमेक्स सिटी-2 निवासी रामकिशन के बेटे गुलशन अपने भाई अरुण, दोस्त नंदू व कृष्णा संग रालामंडल घूमने गया था।

लौटते समय सहारा सिटी के पास बाइक चलाते हुए लाल रंग का धारदार मांझा उसकी गर्दन में फंस गया। बाइक रोकने पर भी आधी गर्दन कट गई, जिससे खून का फव्वारा निकला। पीछे बैठे साथियों ने डोर पकड़ने की कोशिश की तो उनकी उंगलियां भी कट गईं।
ज्यादा खून बहने से हुई मौत
टीआई देवेंद्र मरकाम ने बताया कि राहगीरों ने एमवाय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन ज्यादा खून बहने से गुलशन दम तोड़ दिया। बतात चलें कि कलेक्टर शिवम वर्मा ने 25 नवंबर को ही चाइनीज मांझे की बिक्री-उपयोग पर रोक लगाई थी। मगर, कागजों पर बैन होने के बाद भी वह बाजारों में खुलेआम बिक रहा है।

बिजली के खंभों में फंसा मिला मांझा
घटनास्थल पर एसीपी रवींद्र बिलवाल व पुलिस को बिजली खंभों व झाड़ियों में उलझा मांझा मिला। पतंग नहीं बरामद हुई, शायद टूटा हुआ था। मूलतः अशोक नगर के ठीकरी का रहने वाला गुलशन 8वीं का छात्र था।

मजदूर पिता की मदद के लिए पढ़ाई के साथ छोटा-मोटा काम करता था। परिवार में मां और भाई हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस के केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

नायलॉन फाइबर काट देता है गर्दन
एनजीटी के बावजूद सिंथेटिक शीशा-कोटेड मांझा बाजारों व ऑनलाइन खुलेआम बिक रहा। कांच-केमिकल से बना यह नायलॉन फाइबर गर्दन-हाथ आसानी से काट देता। मकर संक्रांति से पहले हादसे बढ़ जाते। प्रशासन दावे करता है, लेकिन जमीनी कार्रवाई कमजोर। दोस्तों के हाथों की चोटें गंभीर हैं। इस घटना ने बैन सख्ती पर सवाल उठाए।



































