KAWARDHA NEWS. कवर्धा जिले के लोहारा थाना अंतर्गत बांधाटोला गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सैप्टिक टैंक से एक नवविवाहिता की सड़ी-गली लाश बरामद की गई। मृतक महिला की पहचान कामिनी निषाद के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज़ दो माह पहले ही बांधाटोला निवासी भोजराज पटेल के साथ इंटरकास्ट लव मैरिज के रूप में हुई थी।

बताया जा रहा है कि शव करीब 20 दिन पुराना है, जिसके कारण शरीर पूरी तरह गल चुका था। सूचना मिलते ही लोहारा पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सैप्टिक टैंक को तोड़कर शव को बाहर निकाला। घटना स्थल की जांच के दौरान कई संदिग्ध परिस्थितियां सामने आईं, जिसके आधार पर पुलिस ने मृतिका के ससुर चहल पटेल को हिरासत में ले लिया है।

परिजनों और ग्रामीणों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि हत्या कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में हत्या, दहेज अथवा अन्य संभावित कारणों को लेकर व्यापक जांच शुरू कर दी है।

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है, जबकि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। इस मामले में पुष्पेंद्र बघेल, एएसपी कवर्धा ने जानकारी दी है।




































