BHILAI NEWS. भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने बीएसपी प्रबन्धन के फैसलों के खिलाफ 5 दिनों से चल रहे सत्याग्रह को आज खत्म कर दिया है। आज उनके सत्याग्रह का पांचवा दिन था। पिछले दिनों बीएसपी प्रबंधन की ओर से ठोस आश्वासन नहीं मिलने के बाद विधायक ने साफ तौर पर कहा था कि जब तक डीआईसी से प्रत्यक्ष मुलाकात नहीं हो जाती तब तक सत्याग्रह समाप्त नहीं करेंगे।

इधर विधायक साथ दो अन्य भी अनशन पर बैठे थे जिसमें कल रात पार्षद लालचंद वर्मा की तबियत खराब होने के बाद उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। इन सबको देखते हुए आज सेल प्रबंधन के डीआईसी ने भिलाई निवास में विधायक देवेंद्र से मुलाकात की। लगभग 2 घण्टे तक चली इस चर्चा के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि कुछ मांगो पर सहमति हुई है कुछ पर नहीं।

जैसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल के निजीकरण की बात सामने आई थी, उसका निजीकरण नहीं किया जाएगा । वहीं कर्मचारियों के इलाज का लाभ भी मिलता रहेगा। मैत्री बाग को भी निजी हाथों में नहीं सौंपा जाएगा। स्कूलों के निजीकरण मैत्री बाग के निजीकरण के मुद्दे पर कहा कि यदि इसमें राज्य सरकार को शामिल किया जाएगा तो वे सहमत है, लेकिन निजी हाथों में नहीं सौंपने देंगे।

वहीं रिटेंशन स्कीम के रेट कम करने प्रबंधन तैयार नहीं हुआ। साथ ही हाउस फॉर ऑल पर सहमति बनी है। कांग्रेस के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने दो टूक में कहा कि वे भिलाई को बिकने नहीं देंगे। फिलहाल विधायक देवेंद्र यादव और उनके साथियों का सत्याग्रह आज खत्म हो गया, लेकिन उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।


































