INDORE NEWS. क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लंबी दूरी के बस ड्राइवर को 53.39 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि वह बस चलाते समय नींद न आए, इसलिए पाउच के साथ मिलाकर ड्रग्स का सेवन करता था।

ड्रग्स के साथ पकड़ा गया बस ड्राइवर
क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से आरोपी के बारे में सूचना मिली थी। इसके आधार पर मंगलवार रात को टीम ने पत्थर गोदाम रोड, शासकीय पशु चिकित्सालय के सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।

पकड़ाए गए युवक की पहचान अमजद पिता जाफिर बेग, निवासी खजराना के रूप में हुई है। वह सफेद रंग की स्कूटी पर था। टीम को देखकर अमजद ने भागने की कोशिश की। मगर, घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से 53.39 ग्राम MD ड्रग्स बरामद हुई।
जब्त माल की कीमत
ड्रग्स और टू-व्हीलर समेत जब्त माल की कुल कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि अमजद एक बस ड्राइवर है। वह ब्लू लाइन की बस में इंदौर से लखनऊ के बीच ड्राइविंग करता था।

चौंकाने वाला बयान
आरोपी ने बताया कि रास्ते में नींद न आए इसलिए वह पाउच के साथ MD ड्रग्स लेता था। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि वह केवल खुद ही ड्रग्स नहीं लेता था, बल्कि दूसरे लोगों को भी इसकी सप्लाई करता था। वह बाहर से एमडी ड्रग्स खरीदकर लाता था।

आगे की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अब टीम इस बात की जानकारी जुटा रही है कि वह ड्रग्स कहां से लाता था और किन-किन लोगों को सप्लाई करता था।
क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता
डीसीपी त्रिपाठी ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थों के प्रकरणों में साल 2025 में अब तक 100 से ज्यादा कार्रवाइयां की हैं। इन कार्रवाइयों में 170 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इनसे लगभग 4 करोड़ 60 लाख रुपए से ज्यादा का माल जब्त किया जा चुका है।



































