BHILAI NEWS. माइलस्टोन जूनियर विंग में 30वें वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन का शुभारंभ अत्यंत भव्य और भावनात्मक माहौल में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ की। इस अवसर पर दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनका डायरेक्टर मैडम द्वारा पारंपरिक तरीके से विशेष सम्मान किया गया।
डॉ. ममता शुक्ला ने अपने उद्बोधन में माइलस्टोन की 30 वर्षों की प्रेरणादायक शैक्षणिक यात्रा और अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ संस्कार भी उतने ही आवश्यक हैं। वहीं मुख्य अतिथि आईजी गर्ग ने विद्यालय में समय-समय पर होने वाली ज्ञानवर्धक एवं रचनात्मक गतिविधियों की मुक्तकंठ से सराहना की।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नन्हे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां रहीं। प्रिंसिपल हेमा गुप्ता के मार्गदर्शन और डायरेक्टर मैडम द्वारा सुझाए गए गीतों पर बच्चों ने शानदार अभिनय किया। PG-1 के बच्चों ने “ये तो सच है कि भगवान है” गीत पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसे देखकर दर्शक भावुक हो उठे।

इसके बाद PG-II और LKG के बच्चों ने देशभक्ति गीत, अंताक्षरी और कबड्डी जैसी मनोरंजक प्रस्तुतियां देकर माहौल को उत्साह से भर दिया। बच्चों की ऊर्जा और आत्मविश्वास ने अभिभावकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। अंताक्षरी में बच्चों की प्रतिभा की विशेष सराहना की गई।

कार्यक्रम के समापन पर देशभक्ति कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों और बच्चों ने जय हिंद-जय भारत और वंदे मातरम् के नारों से पूरे विद्यालय परिसर को गूंजा दिया। पहले दिन का यह आयोजन माइलस्टोन की मजबूत शैक्षणिक नींव और उज्ज्वल भविष्य की झलक पेश करता नजर आया।



































