BILASPUR NEWS. सरकंडा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के महज़ 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)(N) और 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता की आरोपी से पहचान तब हुई जब आरोपी अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उसकी बहन के घर में किराए पर रहता था। इसी दौरान युवक ने युवती से प्रेम जताकर शादी का आश्वासन दिया और 15 सितंबर 2021 को उसे अपने किराए के मकान जोरापारा में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद भी आरोपी अवसर मिलते ही संबंध बनाता रहा।

जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी टालता रहा और बाद में दूसरी युवती से विवाह कर लिया। शादी के बाद भी उसने पीड़िता को धमकाते हुए शोषण और प्रताड़ना जारी रखी। इससे तंग आकर पीड़िता जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास तक कर चुकी है।

पीड़िता ने 5 नवंबर 2025 को सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला SSP रजनेश सिंह को अवगत कराने के बाद तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

ASP (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, CSP निमितेश सिंह और थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम ने 6 घंटे के भीतर आरोपी गिरधर साहू (उम्र 29 वर्ष), निवासी चिंगराजपारा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।




































