DHAMTARI NEWS. धमतरी ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम मुजगहन में मछली पकड़ने गया एक युवक दलदल में फंसकर मौत के मुंह में समा गया। साधारण-सी दिनचर्या समझी जाने वाली मछली पकड़ने की इच्छा, अश्वनी नेताम के लिए जानलेवा साबित हो गई।

धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र का ग्राम मुजगहन, जहाँ हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। 28 वर्षीय अश्वनी नेताम रोज़ की तरह खेत के नाले की ओर मछली पकड़ने गया था। लेकिन यह सामान्य दिन उसकी जिंदगी का आख़िरी दिन बन गया। बताया जा रहा है कि नाले के एक हिस्से में दलदल काफी गहरा था। मछली पकड़ते समय अश्वनी का पैर अचानक उसी दलदल में धंस गया। पहले घुटनों तक… फिर कमर तक और कुछ ही पलों में उसका पूरा शरीर कीचड़ में समा गया। बाहर निकलने की उसकी लगातार कोशिशें नाकाम रहीं।

घटना को सबसे पहले गांव के कोटवार ने देखा। उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना दी। घबराए हुए परिजन मौके पर दौड़े चले आए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवक की सांसें थम चुकी थीं और खेत में सिर्फ मातम का सन्नाटा पसरा था।

उधर सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पूरे गांव में इस घटना को लेकर शोक और दहशत का माहौल है। अर्जुनी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्रथम दृष्टया मामला प्राकृतिक दुर्घटना का माना जा रहा है, लेकिन दलदल वाले क्षेत्र में सुरक्षा और सावधानी को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं।





































