BILASPUR NEWS. बिलासपुर के उस्लापुर रेलवे ट्रैक पर डेढ़ महीने पहले युवक गौरव सवन्नी की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए थे। परिवार और पुलिस दोनों यह समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर एक युवा अचानक ऐसा कदम क्यों उठा लेगा? अब सिविल लाइन पुलिस की गहन जांच में इस रहस्य से परदा उठ गया है।

जांच में पता चला कि दिल्ली की रहने वाली प्रियंका सिंह इस घटना की मुख्य कड़ी हैं। गौरव और प्रियंका एक-दूसरे को जानते थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। लेकिन रिश्ता खराब होने के बाद विवाद बढ़ता चला गया। पुलिस के अनुसार, इसी दौरान प्रियंका कथित रूप से गौरव पर दबाव और ब्लैकमेलिंग करने लगी।

झूठे मामले में फँसाने की धमकियाँ, लगातार मानसिक तनाव और दबाव झेल रहे गौरव ने अंततः खुदकुशी जैसा कदम उठाया।
सिविल लाइन पुलिस ने कॉल डिटेल, मोबाइल चैट, सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर पूरा घटनाक्रम स्पष्ट किया।

थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि गौरव के पर्स से मिले सुसाइड नोट और मोबाइल चैट यह साबित करते हैं कि प्रियंका द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण ही उसने आत्महत्या की। पुलिस ने नोएडा निवासी प्रियंका सिंह के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों में धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।





































