JANJGIR NEWS. जांजगीर में दो अलग-अलग घटनाओं में युवकी मौत से हड़कंप में मच गया है। एक युवक की मौत होटल में हुई है तो दूसरे की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। दोनों की घटनाओं की जांच पुलिस कर रही है।

पहली घटना में जांजगीर के कालिका होटल में रुके युवक-युवती में से युवक की मौत हो गई। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। मृतक युवक का नाम कृशचंद देवांगन है, जो जावलपुर गांव का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक, कल 15 नवंबर को युवक और युवती, जांजगीर के कालिका होटल के रुके, फिर रात में युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है।

डंडे से मारकर युवक की हत्या
वहीं दूसरी घटना में जांजगीर के चाम्पा के घोघरानाला में डंडे से मारकर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। हमला के बाद अस्पताल ले जाने पर युवक की मौत हो गई। शराब लाने और पीने के साथ ही आपसी झगड़े के बाद डंडे से हमला किया गया था।

हत्या की वारदात के बाद पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। हत्या की वारदात के बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई है।वहीं सीसीटीवी से भी आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।




































