DHAMTARI NEWS. धमतरी के लिए कल का दिन बेहद खास होने वाला है। मध्यप्रदेश में मामा के नाम से मशहूर देश के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल धमतरी जिले के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के वितरण के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे जुड़ेंगे। जिले में सुरक्षा से लेकर मेकेनिज्म तक, हर स्तर पर अलर्ट मोड है।

धमतरी जिला कल एक बड़े आयोजन का गवाह बनने वाला है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने एक दिवसीय दौरे पर धमतरी पहुंचेंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पिछले कई दिनों से लगातार मोर्चे पर डटे हुए हैं। सुबह 9 बजे राजधानी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करेंगे। उसके बाद धमतरी के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे धमतरी आगमन के साथ ही उनका स्वागत और कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ होगा।

कार्यक्रम की खास बात यह है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त यहीं से जारी की जाएगी। प्रदेश के करीब 25 लाख किसानों समेत देशभर के 9 करोड़ किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली जुड़ेंगे, जिसके लिए हाईटेक LED वॉल और कंट्रोल सिस्टम तैयार कर लिया गया है।

धमतरी में इस मेगा इवेंट को लेकर किसानों में जबरदस्त उत्साह है। बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद के साथ प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग से लेकर एंट्री-एग्ज़िट तक की पूरी व्यवस्था को फाइनल टच दे दिया है। कार्यक्रम स्थल एकलव्य खेल परिसर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई है। किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए धमतरी पुलिस ने पूरा इलाका सुरक्षा घेरा में ले लिया है।

जगह-जगह पर पुलिस फोर्स तैनात…
VIP मूवमेंट की स्पेशल रूट प्लानिंग… डॉग स्क्वॉड और बॉम्ब डिस्पोज़ल टीम भी लगातार सर्चिंग में जुटी हुई है। वहीं, जिला प्रशासन ने भी आयोजन को भव्य और व्यवस्थित बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। किसान हितों से जुड़े इस बड़े आयोजन से जिले को कृषि सेक्टर में नई सौगातें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। धमतरी में आयोजित इस विशेष आयोजन को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर भी खासा उत्साह है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों को कई अहम घोषणाओं और योजनाओं की सौगात मिलने की उम्मीद है…!
Chhattisgarh News, dhamtari news, farmers in Chhattisgarh, tirandaj.com, tirandaj.com top 10 news web site, Union Agriculture Minister, Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan, visit to Dhamtari, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, धमतरी, धमतरी की ताजा खबर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि



































