RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बार फिर एयर-शो का रोमांच दिखेगा। ज्योत्सव के अंतिम दिन यानी 5 नवंबर को नवा रायपुर के सेंध जलाशय के आसमान में भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध ‘सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम’ एयर शो की प्रस्तुति देगी। इसे लेकर टीम आज यानी 4 नवंबर को रिहर्सल करेगी। रिहर्सल सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जो 2 घंटे तक चलेगा। इसके अगले दिन 5 नवंबर को उसी टाइम पर एयर-शो होगा। सूर्य किरण टीम के नौ हॉक फाइटर जेट्स लगभग 40 मिनट तक लगातार आसमान में करतब दिखाएंगे। टीम बॉम्ब बर्स्ट, हार्ट-इन-द-स्काई, लूप, एरोहेड जैसे रोमांचक फार्मेशन बनाएगी। टीम आसमान में ही लहराता तिरंगा भी दिखाएगी।

इस शो को मुख्य कार्यक्रम स्थल के 20-25 किमी से आसानी से देखा जा सकेगा। सूर्य किरण टीम का यह शो वायुसेना की उच्चस्तरीय उड़ान क्षमता और पायलटों की सटीक समन्वय तकनीक का प्रतीक है।नवा रायपुर में चल रहे राज्योत्सव में राजधानी के हर व्यक्ति की हिस्सेदारी के लिए प्रशासन की तरफ से निशुल्क बस की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा आम लोगों को 4 और पांच नवंबर को मिलेगी। रायपुर के अलग-अलग स्थानों से बसें चलेंगी। ये बसें राज्योत्सव स्थल तक चलेंगी। 5 नवंबर को होने वाले एयर शो के लिए विशेष तौर पर बसों की व्यवस्था रहेगी।

जानिए विशेष रूट और पार्किंग प्लान
कार्यक्रम में वीवीआईपी, वीआईपी और हजारों की संख्या में आम नागरिकों की मौजूदगी को देखते हुए रायपुर यातायात पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी किया है। पुलिस ने सभी के लिए अलग-अलग मार्ग और पार्किंग स्थल तय किए हैं, ताकि आवागमन सुगम बना रहे। वीवीआईपी मार्ग जैनम तिराहा से एयरपोर्ट तिराहा, यहां से स्टेडियम तिराहा से होते हुए पुराना मंदिर हसौद मार्ग रेलवे अंडर ब्रिज तिराहा, फिर सत्य साईं हॉस्पिटल के सामने से कार्यक्रम स्थल सेंध जलाशय तक जाने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सत्य साईं हॉस्पिटल में होगी।

वीआईपी मार्ग: माना विमानतल एवं सेरीखेड़ी ओवरब्रिज की ओर से विमानतल तिराहा से होते हुए स्टेडियम तिराहा, यहां से खूबचंद बघेल चौक फिर चंदूलाल चंद्राकर चौक से, कोटराभाटा कबीर चौक से होते हुए, सेक्टर 10 ग्राम पलौद चौक से कार्यक्रम स्थल सेंध जलाशय के पास जाने वालों की पार्किंग व्यवस्था क्रिकेट स्टेडियम के आसपास रहेगी।

वहीं, आम लोग सेरीखेड़ी एवं माना एयरपोर्ट की ओर से आने वाले दर्शक एयरपोर्ट तिराहा, स्टेडियम तिराहा से खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक से कोटराभाटा कबीर चौक, अविनाश उपवन मैदान सेक्टर 10 में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल जा सकेंगे। अभनपुर की ओर से आने वाले दर्शक मोंटफोर्ट स्कूल तिराहा, उपरवारा चौक, सतनाम चौक, दीनदयाल उपाध्याय चौक, कबीर चौक, अविनाश उपवन सेक्टर 10 मैदान में वाहन पार्क करेंगे। मंदिर हसौद एवं आरंग की ओर से आने वाले वाहनों के लिए नवागांव स्टेडियम टर्निंग, नवागांव रेलवे क्रॉसिंग, क्रिकेट स्टेडियम पानी टंकी तिराहा से बाएं होकर परसदा एवं कोसा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।





































