RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में SIR को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा है कि मतदाताओं का SIR बहुत जरूरी है। रायपुर शहर में ही एक लाख नाम कट जाएंगे। सही रूप से पुनरीक्षण हुआ तो एक लाख नाम कटेंगे। बहुत के एड्रेस बदले, कुछ की मृत्यु हो गई है। SIR के माध्यम से मतदान केंद्र बढ़ना चाहिए। फर्जी मतदाताओं का नाम कटना चाहिए।

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का काम शुरू हो चुका है। निर्वाचन आयोग की ओर से बीएलओ घर घर जाकर इसका काम शुरू कर चुके हैं। आयोग ने राजनीतिक दलों को भी बीएलओ नियुक्त कर इस काम में शामिल होने का अनुरोध किया है। इसे लेकर भी प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया है।

एक तरफ भाजपा ने विधानसभा स्तर पर बीएलओ 1 की तैनाती कर ली है, और 40 हजार बूथ स्तर पर भी बीएलओ 2 भी निुयक्ति करने जा रही है, लेकिन कांग्रेस विधानसभा स्तर पर भी बीएलओ नियुक्त नहीं कर सकी है। बल्कि, एसआईआर में धांधली होने के शक में चुनाव आयोग के घेराव का ऐलान भी कर दिया है। साथ ही ,सरकारी बीएलओ के साथ साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी भेजने का प्लान कर रही है।

इसे लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर तंज कसा है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एसआईआर होना ही चाहिए, इससे अकेले रायपुर में एक लाख नाम कटेंगे। वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के पास ना कार्यकर्ता और ना मतदाता है, इसलिए बूथ स्तर पर बीएलओ नहीं बना पा रहे हैं।

रायपुर में SIR से शहर से एक लाख नाम कट जाएंगे। भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के इस बयान पर PCC चीफ दीपक बैज का रिएक्शन आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि यानी बृजमोहन अग्रवाल भी इस बात को कबूल करते हैं कि एक लाख ज्यादा फर्जी मतदाता शहर में है और इसकी वजह से भाजपा वो जीतते रहे हैं। हम भी चाहते हैं कि फर्जी मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटना चाहिए। चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम करती है, ये एक लाख फर्जी मतदाता भी उन्ही के समय जुड़े थे।




































