NEW DELHI NEWS. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सेशन-1 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 27 नवंबर तक होंगे। इस बार आवेदन व परीक्षा प्रक्रिया में कई बदलाव हैं। इसके मुताबिक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में ऑन-स्क्रीन कैलकुलेटर चला सकेंगे। इससे जोड़, घटाव, गुणा, भाग, प्रतिशत और स्क्वेयर रूट जैसे कैलकुलेशन किए जा सकेंगे। इसका उद्देश्य छात्रों का समय बचाना और सटीकता बढ़ाना है।

अब आवेदन के साथ लाइव फोटो देनी होगी। पहले नहीं देते थे। आधार लिंकिंग भी पहले नहीं थी। अब जरूरी है। यूडीआईडी वेरिफिकेशन पहले नहीं थी। अब पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों का ऑटो वेरिफिकेशन यूडीआईडी पोर्टल से होगा। आईडेंटिटी प्रूफ यदि आधार या डिजिलॉकर से वेरिफाई नहीं किया है तो अपलोड करना होगा।

इसके अलावा, अब 10 से 200 केबी की फोटो, 10 से 100 केबी के सिग्नेचर और 50 से 300 केबी का कक्षा 10वीं के सर्टिफिकेट का फोटो अपलोड हो जाएगा। पहले जेईई स्कोर केवल बीई/बीटेक एडमिशन के लिए मान्य था। अब इसका उपयोग इंटीग्रेटेड एमएससी, एमटेक, बीडेस, बीफार्मा जैसे कोर्सों में भी किया जा सकेगा। यानी एक ही परीक्षा से अब कई कोर्सों में एडमिशन का मौका मिलेगा।

स्क्रीन मैग्निफायर और एक्सेसिबिलिटी मोड
- इस बार परीक्षा स्क्रीन पर स्क्रीन मैग्निफायर और एक्सेसिबिलिटी फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
- स्क्रीन मैग्निफायर: किसी हिस्से को बड़ा कर देखने की सुविधा।
- डार्क/लाइट मोड: अपनी सुविधा के अनुसार स्क्रीन थीम बदल सकेंगे। फॉन्ट साइज बदलना: टेक्स्ट बड़ा या छोटा कर सकेंगे।
- कर्सर ट्रेल: कर्सर के साथ विजुअल ट्रेल ताकि फोकस आसान हो।





































