INDORE NEWS. इंदौर के करीब 40 किलोमीटर दूर सिमरोल के भेरूघाट इलाके में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रही बस 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस के पीछे का हिस्सा असंतुलित होकर खाई में चला गया। इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हैं। मृतकों में राहुल (पिता अजय) निवासी सूरत, पद्मा बाई और सरला (पति चिंतेश) शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे के दौरान बस में सवार लोग डर के मारे चिल्लाने लगे। स्थानीय ग्रामीण मदद के लिए पहुंच गए। उन्होंने सब्बल और रॉड की मदद से बस के शीशे तोड़ कर फंसे यात्रियों को बचाया। साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल यात्रियों को एमवाय अस्पताल, इंदौर में भर्ती कराया गया।

एक्सीडेंट स्पॉट है यह जगह
भेरूघाट इंदौर-खंडवा मार्ग पर स्थित एक एक्सीडेंट हॉटस्पॉट है, जहां बारिश के मौसम में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यात्रियों ने बताया कि बस एक मोड़ से गुजर रही थी तभी अचानक झटका लगने के बाद वह खाई में गिर गई। बस में ओंकारेश्वर की तरफ से आने वाले यात्री भी सवार थे। पुलिस को आशंका है कि छह से सात यात्री अभी भी बस के अंदर फंसे हो सकते हैं, जिन्हें बचाने का काम चल रहा है।

कार से हुई थी टक्कर
बताया गया है कि दुर्घटना से पहले बस कार से टकराई थी, जिससे यह नियंत्रण खो बैठी। बस संख्या एमपी 13 जेई 4895 है, जो मां श्वेता नगर उज्जैन के पते पर रजिस्ट्र्ड है। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर इस बस का नाम अधूरा दर्ज है। हादसे के कारण भेरूघाट इलाके में भारी ट्रैफिक जाम लग गया था। पुलिस ने तुरंत यातायात बहाल कराते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम तेजी से किया।

सीएम ने की मुआवजे की घोषणा
कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया है कि बस चालक शराब के नशे में था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने तथा घायलों को मुफ्त इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

यहां यह बताया जा रहा है कि भेरूघाट में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और यह क्षेत्र दुर्घटनाओं के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। जांच जारी है और राहत तथा बचाव कार्य तत्परता से चल रहा है।





































