HAPUR NEWS. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शनिवार को एक हैरान करने वाला हादसा हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तेज रफ्तार बाइक राष्ट्रीय राजमार्ग NH-9 पर डिवाइडर से टकराई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गए।

मगर, हादसे के बाद बाइक बिना किसी सवार के लगभग 200 मीटर तक हाईवे पर दौड़ती रही। यह पूरी घटना पास के ढाबे के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के NH-9 पर बाइक तेज रफ्तार में थी। बाइक के अचानक डिवाइडर से टकराने से पिता और पुत्र सड़क पर गिर पड़े।
हादसे की वजह से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बाइक में पिता भोपाल सिंह और और पुत्र चरण सिंह सवार थे। इस दौरान उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई।

बाइक दौड़ती रही 200 मीटर तक
हादसे के बाद बाइक बेकाबू होकर हाईवे पर बिना चालक के दौड़ती रही। यह देखकर सड़क पर चल रहे लोग हैरान रह गए। करीब 200 मीटर सड़क पर चलने के बाद बाइक सड़क किनारे बने ढाबे की तरफ मुड़ी और वहां जाकर रुकी। हादसे के वक्त सड़क पर कई वाहन आ-जा रहे थे। दूसरी गाड़ियों पर सवार लोग इस बाइक से टकराने से बच गए।

घायल पिता-पुत्र का इलाज जारी
हादसे में घायल पिता-पुत्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। दोनों की हालत स्थिर बताई गई है। स्थानीय लोगों ने भी आशंका जताई कि अगर बाइक किसी अन्य वाहन से टकरा जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस के बयान और सुरक्षा चेतावनी
पिलखुवा थाना प्रभारी अनीता चौहान ने कहा कि हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे हमेशा गति नियंत्रण रखें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।




































