DURG NEWS. दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम की एक महिला पार्षद पर एक महिला से ही मारपीट के आरोप लगे हैं। इस मामले में मंदिर से लौट रही महिला को पीटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला ने पार्षद की शिकायत की थी जिससे नाराज होगा पार्षद ने अपने घर से सामने से निकल रही महिला को पकड़कर पीट दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, संध्या नाम की महिला रिसाली में रहती है। जो रोज की तरह सुबह मंदिर जा रही थी, तभी वह वार्ड भाजपा पार्षद माया यादव के घर के सामने से निकली। जिसे देखकर पार्षद माया यादव और उसकी बेटी आंचल गालीयां दे रही थी, जिसे अनसुना करके संध्या पूजा करने चली गई।

इसी तरह जब वह वापस लौटी तो पार्षद माया यादव सन्ध्या को रोककर गालियां देखकर धमकाने लगी, इसके बाद अचानक पार्षद माया और उसकी बेटी आंचल ने संध्या पर हमला कर दिया। पहले उसके साथ गाली गलौज फिर हाथापाई करते हुए उसे डंडे से पीटने लगी।

वहीं मामला बढ़ता देख आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत डायल 112 से की। मौके पर पुलिस पहुंची और उसे सुपेला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पूछताछ में पता चला की संध्या ने वार्ड में जल भराव और साफ सफाई को लेकर महापौर और आयुक्त को पार्षद की शिकायत की थी। इसी कारण पार्षद माया यादव संध्या से नाराज थी। मामले की शिकायत के बाद पुलिस जांच कर रही है। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।





































