BIJNOR NEWS. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में थाना नांगल के तिसोतरा गांव में 15 नवंबर 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में 30 साल सौरभ तोमर का शव गन्ने के खेत में मिला था। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। उसके गले में निशान पाए जाने के बाद माना जा रहा था कि गुलदार के हमले में उसकी मौत हुई होगी। मगर, पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि सौरभ की हत्या उसके ही पिता सुभाष तोमर ने की थी।

पिता ने ही बेटे को किया मौत के घाट
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी पिता सुभाष तोमर ने सनसनीखेज खुलासा किया कि बहू के साथ उसके अवैध संबंध थे। जब सौरभ को यह बात पता चली, तो दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। सौरभ लगातार विरोध करता रहता था, जिसके चलते पिता ने 12 नवंबर को गन्ने के खेत में अपने बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी।

हत्या का तरीका दहशतनाक
सुभाष ने बताया कि उसने पहले अपने बेटे पर तमंचे से फायर किया, लेकिन वह बच गया। इसके बाद अत्यंत क्रूरता से फावड़े से सिर और गर्दन पर वार कर हत्या अंजाम दी। हत्या के बाद उसने गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी और मृतक के शव को मलबे में गिरा दिया था।

पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल फावड़ा, तमंचा और खोखा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुभाष को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जल्द ही पूरे परिवार और अन्य आरोपी पक्ष के लोगों से पूछताछ की जाएगी।

गांव में दहशत का माहौल
ग्रामीणों का कहना है कि वे इस हत्याकांड के बाद से सदमे में हैं और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से पुलिस सुरक्षा की अपील की है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
नांगल थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। किसी भी अवैध गतिविधि या हत्या में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने परिजनों को भी न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।




































