BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के शासकीय प्राथमिक शाला पशुपतिपुर के प्रधानपाठिका को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं प्रताड़ना की शिकायत सही पाए जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने यह कार्रवाई की है। प्रधानपाठिका आश्रम अधीक्षक के पद पर भी पदस्थ थी।

शासकीय प्राथमिक शाला कन्या आश्रम पशुपतिपुर के कर्मचारियों द्वारा प्रधानपाठक व प्रभारी अधीक्षक सुमित्रा सिंह के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने संबधी शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि सुमित्रा के द्वारा कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, जो कि एक शासकीय सेवक के लिए शोभनीय नही है।

साथ ही जांच में पाया गया कि सुमित्रा सिंह के द्वारा बच्चों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं कराया जाता है। सुमित्रा सिंह, द्वारा आश्रम में कार्यरत कर्मचारियों के साथ अमर्यादित एवं अशोभनीय व्यवहार एवं अन्य अधिरोपित आरोपों की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई है।

जांच में यह भी पाया गया कि अधीक्षिका के प्रभार से भारमुक्त किये जाने के बावजूद आश्रम के भण्डार कक्ष में ताला बन्द कर अपने आधिपत्य में रखा गया था। जिसके कारण आश्रम के बच्चों को पोषण सहित बुनियादी सुविधाएं कराने में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। इसी कारण सुमित्रा सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं उनके द्वारा पत्र लेने से इंकार किया जाना प्रमाणित पाया गया है। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।





































