RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने नए साल से पहले ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है। छात्रों के लिए यह एक महत्वपूर्ण सूचना है क्योंकि अब वे अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी को और बेहतर तरीके से नियोजित कर सकते हैं।

कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी 2026 से शुरू होगी जबकि 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी 2026 से शुरू होगी। दोनों ही परीक्षाओं का समापन मार्च के मध्य में होगा। 12वीं बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी। वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च को समाप्त होगी।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि दोनों ही परीक्षाओं में होली के दिन कोई परीक्षा नहीं होगी ताकि छात्रों को पर्व के दिन आराम मिल सके।

लगभग 6 लाख विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण है और इस बार भी शिक्षा मंडल ने विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी पहले ही उपलब्ध कराकर उन्हें मानसिक रूप से तैयार करने का प्रयास किया है।





































