BILASPUR NEWS. रायगढ़–कोतरलिया सेक्शन में ऑटो सिग्नलिंग इंस्टॉलेशन और चौथी रेललाइन कनेक्शन का काम शुरू होने से बिलासपुर–रायगढ़ रूट पर ट्रेन संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने 21 नवंबर से 11 दिसंबर तक चार मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही कुछ ट्रेनों को बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच ही समाप्त करने का निर्णय भी लिया गया है।

रेल प्रशासन ने बताया कि चचक्रधर नगर ब्लॉक केबिन को नई लाइन से जोड़ने और सिग्नलिंग सिस्टम अपग्रेड करने का काम निर्धारित अवधि में चलेगा। तकनीकी कार्य के चलते इस रूट का ट्रैफिक अस्थायी रूप से बाधित रहेगा।

रद्द की गई मेमू ट्रेनें
23 नवंबर से 3 दिसंबर तक रद्द—
- 68737 रायगढ़–बिलासपुर मेमू
- 68738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू
- 68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू

22 नवंबर से 2 दिसंबर तक रद्द—
- 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू
कुछ ट्रेनें बीच में ही समाप्त होंगी
23 नवंबर से 3 दिसंबर तक—
- 68861/68862 गोंदिया–झारसुगुड़ा–गोंदिया पैसेंजर
- यह ट्रेन इस अवधि में बिलासपुर–झारसुगुड़ा के बीच ही समाप्त कर चलाई जाएगी।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपना ट्रेन शेड्यूल जरूर जांच लें और प्रभावित अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था कर लें। रेलवे ने कहा है कि कार्य पूरा होने के बाद संचालन सामान्य कर दिया जाएगा।




































