PATNA NEWS. बिहार विधानसभा में नतीजे जारी हो रहे हैं। 243 सीटों के रुझान में NDA क्लीन स्वीप करती दिख रही है। NDA 188 और महागठबंधन 51 सीटों पर आगे है। प्रदेश में 38 जिलों के 46 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA और राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाले महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। हालांकि रुझानों में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है।

इस चुनाव में सबसे बड़ा फायदा JDU को हुआ है। पिछली बार 43 सीटों पर सिमटी JDU इस बार 84 सीटों के साथ बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। यानी नीतीश सरकार की फिर वापसी होने के आसार हैं। बड़े चेहरों की बात करें तो राघोपुर से तेजस्वी यादव NDA कैंडिडेट सतीश यादव से पीछे चल रहे हैं। उनके बड़े भाई तेजप्रताप महुआ से पीछे चल रहे हैं। सम्राट चौधरी तारापुर से लीड कर रहे हैं। रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा एक बार फिर आगे हो गए हैं।

प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का खाता खुलता नहीं दिख रहा है। निर्दलीय समेत अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इस बार बिहार में 2 फेज में 67.10% वोटिंग हुई। यह वोटिंग का नया रिकॉर्ड है, जो 2020 विधानसभा चुनाव से करीब 10% ज्यादा है।

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में इलेक्शन कमीशन के डेटा के मुताबिक, बीजेपी 83 सीटों पर बढ़त बनाकर सबसे बड़ी पार्टी बन रही है। वहीं, नीतीश कुमार की जेडीयू 79 सीटों पर आगे है्र। तेजस्वी यादव की आरजेडी ने 32 सीटों पर बढ़त बनाई है और चिराग पासवान की LJPR 22 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस और CMPIML को 6-6 सीटों पर बढ़त मिली हुई है।

अलीनगर में मैथिली ठाकुर की बढ़त कायम
बिहार के वैशाली जिले की राघोपुर सीट से महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव पिछड़ गए हैं। इलेक्शन कमीशन के अब तक के रुझानों में सामने आया है कि राघोपुर सीट से बीजेपी के सतीश कुमार लीड कर रहे हैं, जबकि आरजेडी के तेजस्वी यादव करीब 1273 वोटों से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। आरजेडी के बिनोद मिश्रा चार हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. ये आंकड़े चार राउंड की काउंटिंग के बाद के हैं।




































