PATNA NEWS. बिहार में विधानसभा के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही वोलिंग बूथ पर लाइनें लगीं हैं। अभी तक 13.13 फीसदी वोटिंग हुई है। 121 सीटों में 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है। बिहार की 243 सीटों पर 2 फेज में चुनाव हो रहे हैं। 14 नंवबर को नतीजे आएंगे। सीएम नीतीश और लालू यादव के परिवार ने भी सुबह ही मतदान कर लिया है।

मतदान के साथ ही कई सियासी दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित नीतीश सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत का फैसला पहले चरण में होगा। वैशाली के लालगंज के बूथ नंबर 334-335 में EVM खराब होने पर लोगों ने वोट चोर के नारे लगाए। बूथ पर जमकर हंगामा हुआ। दरभंगा के बूथ नंबर 153 पर EVM खराब होने से वोटिंग शुरू नहीं हुई है। राघोपुर में भी EVM खराब होने से मतदान रोकना पड़ा है।

वहीं, बिहारशरीफ में मतदान के दौरान पुलिस ने 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग वार्ड 16 में बूथ संख्या 226 से 232 के पास पर्ची बांट रहे थे। भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने गिरफ्तार करने वाले दरोगा पर आरजेडी समर्थक होने और जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया है। मुजफ्फरपुर कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में तीन मतदान केंद्र 113,114 और 115 पर लोगों ने वोट बहिष्कार किया है। लोग श्मशान की मांग पर वोट बहिष्कार पर अड़े हैं।

मुजफ्फरपुर के सरैया में बूथ संख्या 331 एक घंटा 10 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ। ईवीएम खराब था, पूरा सेट बदला गया। उसके बाद पुनः परेशानी हुई इसी घबराहट में पीओ शशि शेखर बेहोश होकर गिर गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया। ईवीएम खराबी के तनाव को पीओ नहीं झेल पाया और बेहोश होकर गिर गया। VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी ने परिवार के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में वोट डाला।

सीएम नीतीश ने वोट डाला और लिखा-पहले मतदान, फिर जलपान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले चरण में वोट डालने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। -पहले मतदान, फिर जलपान!




































