BHOPAL NEWS. भोपाल की मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत का रहस्यमय मामला अब सुलझता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर ‘डायमंड गर्ल’ के नाम से मशहूर खुशबू की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई अहम तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, खुशबू की मौत किसी मारपीट या बाहरी हिंसा से नहीं, बल्कि गर्भावस्था के दौरान आई जटिलता के कारण हुई है।

भिलाई के रूंगटा R1 को मिली एएएए रेटिंग।
जांच में पता चला है कि खुशबू की फेलोपियन ट्यूब फट गई थी, जिससे उसे अचानक इंटरनल ब्लीडिंग हुई और स्थिति गंभीर हो गई। पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट है कि उसके शरीर पर किसी भी तरह की चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं।
लिव-इन पार्टनर के साथ रह रही थी खुशबू
विदिशा की रहने वाली खुशबू अहिरवार पिछले लगभग डेढ़ साल से भोपाल में अपने लिव-इन पार्टनर कासिम हुसैन के साथ रह रही थी। कासिम शहर में एक कैफे चलाता है। दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे। मगर, हाल के दिनों में शादी को लेकर विवाद की खबरें सामने आई थीं।

परिजनों कासिम पर लगाया था हत्या का आरोप
खुशबू के परिजनों ने आरोप लगाया था कि शादी का दबाव बनाने पर कासिम ने उसकी हत्या की। वहीं, आरोपी कासिम का कहना है कि खुशबू की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उसने खुशबू को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया था।

पीएम रिपोर्ट के बाद बदली जांच की दिशा
फाइनल रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया कि खुशबू की मौत स्वाभाविक चिकित्सकीय कारणों से हुई। हालांकि, पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है। कासिम फिलहाल पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ हो रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट या हत्या के किसी भी सबूत की पुष्टि नहीं हुई है।

अंतिम चरण में है मामले की जांच
परिजनों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या खुशबू की गर्भावस्था के बारे में उसके परिवार या साथी को जानकारी थी। साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज में कोई लापरवाही तो नहीं की गई।



































