BALAGHAT NEWS. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर थाना क्षेत्र के आमगांव फाटा में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक युवक ने भीड़ के सामने सड़क पर 25 साल की युवती ऋतु भंडारकर की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह 11 बजे युवक रोशन धुर्वे वहां पहुंचा और चलती सड़क पर ऋतु से कहासुनी के बाद उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

लोग बनाते रहे वीडियो, कोई बचाने नहीं दौड़ा
हमले के समय सड़क के दोनों ओर दर्जनों लोग मौजूद थे। मगर, कोई लड़की की जान बचाने के लिए आगे नहीं आया। भीड़ वहां चुपचाप तमाशा देखती रही। कुछ ने हमले का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक के हाथ में चाकू देखकर सभी लोग डर गए।
हमलावर ने ऋतु को पहले सड़क पर गिराया इसके बाद पैर से दबाकर उसका गला रेत दिया। जब आरोपी ने यह पक्का कर लिया कि युवती की मौत हो गई है, तो खून से सने हाथ उसी के दुपट्टे से पोंछे। इसके बाद रोशन खुद भी वहीं बेहोश होकर गिर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को अस्पताल पहुंचाया और हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया।

‘धोखा देने’ का लगाया आरोप
पुलिस जांच में पता चला है कि रोशन और ऋतु पिछले पांच सालों से एक-दूसरे को जानते थे। हाल के दिनों में ऋतु ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे ‘धोखा’ मिला। इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस कस्टडी में है और उसका इलाज चल रहा है।

मोबाइल डेटा की जांच करेगी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने खून से सना चाकू, दोनों के मोबाइल फोन और युवती का बैग बरामद किया है। दोनों के मोबाइल डेटा की जांच की जा रही है कि उनके बीच क्या बातचीत हुई थी। पुलिस ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई का पता लगाने और तकनीकी सबूत जुटाने में जुटी है, ताकि दोषी को सख्त सजा दिलाई जा सके।

घर की एकलौती कमाने वाली थी ऋतु
ऋतु आमगांव में परिवार की इकलौती कमाने वाली सदस्य थी। वह फर्नीचर की दुकान में काम करके परिवार का पालन-पोषण करती थी। उसके परिवार में मां-पिता और छोटा भाई है, जो बालाघाट में पढ़ता है। मंगलवार को भी वह दुकान पर जाने के लिए निकली थी, जब उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी रोशन गड़ी के मोतीनाला इलाके का रहने वाला है।




































