BILASPUR NEWS. न्यायधानी बिलासपुर में बीच सड़क पर दो युवकों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। मामूली सी बात पर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। यह घटना मगरपारा इलाके की बताई जा रही है, जहां सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया।
देखते ही देखते दोनों के बीच गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। आरोप है कि एक युवक ने अचानक दूसरे पर हमला कर दिया और बीच सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी। वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, किसी ने बीच-बचाव की कोशिश तक नहीं की। पूरी वारदात पास के एक CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी युवक बार-बार मुक्के और थप्पड़ों से हमला करते नजर आ रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने बुलाया। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवकों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मगरपारा क्षेत्र में पार्किंग और रास्ता रोकने को लेकर आए दिन झगड़े होते रहते हैं। लोगों ने पुलिस से इलाके में नियमित गश्त बढ़ाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।