PATHALGAON NEWS. पत्थलगांव थाना के पाकरगांव में आपसी जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चकरो यादव पिता भगवानों यादव (52 वर्ष) निवासी पाकरगांव बैगापारा और पुस्तम उर्फ नान्ही नागवंशी के रूप में की गई है। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटो जाम रखा। पुलिस- प्रशासन के समाझाइश के बाद चक्का जाम समाप्त कराया गया।

दरअसल, पाकरगांव में गुरुवार की रात करीब साढ़े 9 बजे दर्जनभर नागवंशी युवक लामबंद होकर यादव परिवार के घर पहुंचे। बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। जैसे ही हमलावरों ने घर के बाहर पहुंचकर टांगी से हमला शुरू किया, अंदर सो रहे चकरो यादव ने बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने दरवाजा तोड़कर उस पर टांगी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस दौरान अफरातफरी में एक नागवंशी युवक पुस्तम उर्फ नान्ही नागवंशी भी हमले की चपेट में आ गया और उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
दरअसल कुछ दिनों पहले ग्राम सभा में आबादी भूमि को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। एक ही परिवार के चार सदस्यों के नाम पर शासकीय भूमि का पट्टा जारी होने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक और मारपीट की नौबत आ गई थी, जिसे बुजुर्गों ने किसी तरह शांत कराया था। बताया जा रहा कि करीब 7 एकड़ शासकीय आबादी भूमि, जिस पर वर्षों से आदिवासी भूमिहीन परिवार निवास कर रहे हैं, उसे प्रशासनिक साठगांठ से अपने परिवार के नाम करा लिया। इसी विवाद ने धीरे-धीरे खूनी रूप ले लिया और बीती रात दो जानें चली गईं।

घटना से नाराज मृतक चकरो यादव के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर NH-43 स्थित सिविल अस्पताल के सामने शव रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि नामजद शिकायत दर्ज होने के 18 घंटे बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिससे आक्रोश बढ़ गया। मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार प्रांजल मिश्रा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

हालांकि पुलिस के समझाइश के बाद घंटो बाद चक्का जाम समाप्त कराया गया । पुलिस प्रशासन ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि इस नृशंस हत्या के बाद पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।




































