BILASPUR NEWS. बिलासपुर में दो घटनाओं में सनसनी फैला दी है। एक जगह युवक ने खुद को ब्लेड से काट डाला है। जिसके बाद रक्तश्राव होने के कारण युवक की मौत होगई। वहीं एक अन्य घटना में जंगल में महिला की जली हुई लाश मिली है। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

पहली घटना बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र के वसुंधरा नगर में युवक ने खुद के गले और हाथ को ब्लेड से काट लिया। इससे युवक रोहित जलतारे की मौत हो गई है। युवक की खुदकुशी का कारण अज्ञात है। पुलिस की प्राथमिक जांच में डिप्रेशन की बात सामने आई है।

दरअसल, युवक रोहित जलतारे ने घर का दरवाजा बंद कर छत में खुद के गले और हाथ को ब्लेड से काट लिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, तब तक युवक की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं दूसरी घटना बिलासपुर के रतनपुर क्षेत्र के खूंटाघाटा डेम बोटिंग प्वाइंट के पास जंगल में महिला की जली लाश मिली है। साड़ी में लिपटी हुई लाश मिली है। लकड़ी लेने जंगल गए स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद, मौके पर पुलिस पहुंची और FSL की टीम को बुलाया गयां

फिलहाल, मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि महिला की लाश जली हुई है और कंकाल में तब्दील हो गया है। मेडिको लीगल रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा। मामले में मर्ग कायम कर रतनपुर पुलिस जांच कर रही है।
