BILASPUR NEWS. शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में बच्चों को ज्ञान की जगह डर मिल रहा है। बिलासपुर जिले के ग्राम सोन स्थित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप की शराबखोरी से बच्चे और शिक्षिकाएं दोनों परेशान हैं।
हाल ही में उसका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह नशे की हालत में क्लासरूम में पहुंचकर बच्चों के सामने शर्ट उतारता और हंगामा करता दिखाई दे रहा है।
शिक्षिकाओं का कहना है कि शिक्षक रोज शराब पीकर स्कूल आता है। नशे में वह शिक्षिकाओं से अभद्र व्यवहार करता है, गाली-गलौज करता है और मासूम बच्चों को बेवजह पीटता है। बच्चे अब उससे डरने लगे हैं और कई बार उसके आते ही क्लास से बाहर भाग जाते हैं।
शिक्षिकाओं ने कई बार इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि लगातार शिकायत के बावजूद विभागीय अफसरों ने अब तक इस शिक्षक पर अनुशासनात्मक कदम नहीं उठाए, जिससे उसका हौसला और बढ़ता गया।
गांव के अभिभावक भी इस स्थिति से बेहद नाराज हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य ऐसे शिक्षकों के हाथों में नहीं छोड़ा जा सकता। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द ऐसे शिक्षक को हटाकर स्कूल में अनुशासन बहाल किया जाए।
शिक्षा विभाग ने अब मामले की जांच के आदेश दिए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, वीडियो की सत्यता और शिक्षिकाओं के आरोपों की पुष्टि होते ही शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई तय मानी जा रही है।