BHILAI NEWS. एजुकेशन हब भिलाई के कल्याण कॉलेज में स्टूडेंट्स ने अपनी क्रिएटिव सोच का शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज के बॉटनी विभाग की ओर से आयोजित ‘क्रिएटिव आर्ट वर्क्स’ एग्जीबिशन में छात्रों ने वेस्ट मटेरियल को बेस्ट प्रोडक्ट में बदलकर सबको हैरान कर दिया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में नवाचार और कला के प्रति रुचि विकसित करना था।
बॉटनी विभाग के एचओडी डॉ. गुणवंत चन्द्रौल ने बताया कि यह एग्जीबिशन हर साल आयोजित किया जाता है। इससे पहले छात्रों को एक्सपर्ट्स द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वे अपनी रचनात्मकता को व्यावहारिक रूप दे सकें। इस बार भी छात्रों ने अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी और आकर्षक वस्तुएं बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
एग्जीबिशन में दिखी क्रिएटिविटी
कॉलेज स्थित बॉटनी विंग की गैलरी में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में छात्रों ने आइसक्रीम कप से पेपर वेट, फिनायल की बॉटल से मनी प्लांट पॉट, पेपर और ग्लाइडर शीट से झूमर और कलर्ड लैंप, मौली धागा से सजावटी आइटम, जूट से पेन स्टैंड, वेस्ट कप से अगरबत्ती स्टैंड जैसी उपयोगी वस्तुएं तैयार कीं। साथ ही सीमेंट, थर्माकोल, जूट, वॉल पुट्टी, ऊन, कांच और प्लास्टिक बॉटल जैसे अनुपयोगी पदार्थों को सुंदर और आकर्षक रूप देकर बहुपयोगी आइटम बनाए गए।
क्रिएटिविटी बढ़ाने का मंच
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों की क्रिएटिविटी को नई दिशा देते हैं और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। उन्होंने अन्य विभागों में भी इस तरह के इनोवेटिव इवेंट्स आयोजित करने की बात कही।
फैकल्टी की सराहनीय भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंका साहू, पंकज कुमार जैन, मनमीता सिंह राजपूत, राकेश साहू, गुलेश्वरी साहू और ललिता का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर कॉमर्स फैकल्टी के हेड डॉ. सलीम अकील, आर्ट्स फैकल्टी के हेड डॉ. लखन चौधरी, डॉ. ईश्वर सिंह बरगाह, डॉ. बनीता सिन्हा सहित अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी, स्कॉलर्स और छात्र मौजूद रहे।
फूड स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र
एग्जीबिशन में लगे फूड स्टॉल ने भी खूब आकर्षित किया। छात्रों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे चीला, फरा, आलू गुंडा से लेकर चाइनीज डिश तक खुद बनाकर परोसे। स्टॉल पर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने के लिए छात्रों और आगंतुकों की भारी भीड़ उमड़ी।