BEMETARA NEWS. भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष राहुल टिकरिहा के खिलाफ शिकायत लेकर भीम रेजिमेंट के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जहां भीम रेजीमेंट के द्वारा पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को ज्ञापन सौंप गया। वहीं भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य राहुल योगराज टिकरिहा पर गंभीर आरोप लगाते हुए सानिया कोसले और उसकी मां ने लिखित आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग की है।

उसी के आधार पर गैर-राजनीतिक संगठन भीम रेजिमेंट और सतनामी समाज ने बेमेतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज कराई है कि राहुल योगराज टिकरिहा ने वर्ष 2022 में सतनामी समाज की एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की थी।


आवेदन के मुताबिक, आरोपी ने स्कूल में मदद के बहाने पीड़िता को फंसाया और निजी अंगों से छेड़छाड़ करते और अश्लील हरकत करते हुए जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने नाबालिग के साथ अभद्र हरकत की पीड़िता ने इस घटना का खुलासा सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से किया है।

जिसमें कहा गया है कि 2022 से शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। भीम रेजिमेंट और सतनामी समाज ने मांग की है कि राहुल टिकरिहा के खिलाफ धारा 354, 376, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए। साथ ही पीड़िता को पुलिस सुरक्षा दी जाए।संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो वे 8 अक्टूबर को एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे।
