BHOPAL NEWS. छिंदवाड़ा में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मासूमों की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सिरप की आपूर्ति से जुड़े श्रीसन मेडिकल्स के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से वह लगातार फरार था और अपने ठिकाने बदलता रहा। लिहाजा, यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
यह वही मामला है, जिसने पूरे प्रदेश और देश को झकझोर दिया था। कथित रूप से जहरीली कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 20 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जांच में लापरवाही और आपराधिक साजिश के आरोप में श्रीसन फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिकों और आपूर्तिकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया था।
20 हजार का रखा था इनाम
छिंदवाड़ा जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) राकेश कुमार सिंह ने रंगनाथन की गिरफ्तारी पर सूचना देने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस की टीम ने तमिलनाडु के चेन्नई से देर रात उसे दबोचा। उसे जल्द ही चेन्नई की अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद वहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद छिंदवाड़ा लाया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रंगनाथन से इस घोटाले से जुड़े कई अहम सवालों पर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उससे यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि जहरीला कफ सिरप कहां से तैयार हुआ था। उसकी आपूर्ति किन डीलरों के माध्यम से की गई और किन अधिकारियों की लापरवाही से यह दवा बाजार में पहुंची।
SIT कर रही मामले की जांच
माना जा रहा है कि रंगनाथन के बयान के बाद इस प्रकरण में कुछ और बड़े नाम बेनकाब हो सकते हैं। इस गंभीर मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई थी। जो लगातार सबूत जुटाने और आरोपियों की खोज में लगी थी। टीम की मेहनत का ही नतीजा है कि अब पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफल हुई है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग समानांतर जांच कर रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह का हादसा दोबारा न हो। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं, जिससे इस पूरे कांड की परतें पूरी तरह खुल सकेंगी।