RAIPUR NEWS. बस्तर में नक्सलियों के सरेंडर को लेकर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है । आज छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा कि “नक्सलवाद खत्म हो रहा है, विपक्ष का एजेंडा खत्म हो रहा है।

इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि 2000 से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर किया है। गृह मंत्री विजय शर्मा केवल कुछ नक्सलियों का आधा अधूरा प्रोफाइल जारी कर रहे हैं, जो पूरी तरह स्क्रिपिटेट है । हम उनसे फिर से मांग करते हैं कि सभी नक्सलियों का पूरा डाटा जारी करें।

दीपक बैज ने कहा कि वे बताएं कि नक्सली कौन से गांव कौन से थाना क्षेत्र के हैं, कौन-कौन सी नक्सली घटना में शामिल थे, कौन सा हथियार उनसे बरामद हुआ है ? मैंने उन्हें आधी अधूरी जानकारी देने पर धन्यवाद दिया है। अगर ओरिजिनल नक्सली सरेंडर कर रहे हैं, तो हम सबके लिए अच्छा है लेकिन अगर फर्जी सरेंडर कर रहे हैं तो उस पर हमारी आपत्ति है ।

इस पर भाजपा विधायक सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस ने नक्सलवाद खत्म नहीं किया, केवल राजनीति की है। आज नक्सली या तो ढेर हो गए या फिर आत्मसमर्पण कर रहे हैं, जिसे लोग असंभव कहते थे, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और हमारी सरकार इसे संभव करके दिखा रही हैं। अबूझमाड़ और बस्तर नक्सल मुक्त हो रहा है।

बता दें कि बीते दिनों बीजापुर में 208 नक्सलियों ने सरेंडर किया था, जिसके बाद से ही कांग्रेस अध्यक्ष ने नक्सलियों का प्रोफाइल मांगा था। जिसपर गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के नाम,पद की प्रोफाइल की सूची डालकर दीपक बैज को टैग किया था। उसके बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज लगातार सरकार से नक्सलियों को पूरा प्रोफाइल जारी करने की मांग कर रहे हैं।
